NZ vs IND: न्‍यूजीलैंड की सीरीज जीत को मोहम्‍मद कैफ ने इस मायने में बताया जबर्दस्‍त..

 


NZ vs IND: न्‍यूजीलैंड की सीरीज जीत को मोहम्‍मद कैफ ने इस मायने में बताया जबर्दस्‍त..


 




NZ vs IND: न्‍यूजीलैंड की सीरीज जीत को मोहम्‍मद कैफ ने इस मायने में बताया जबर्दस्‍त...
 


NZ vs IND: न्‍यूजीलैंड ने टेस्‍ट सीरीज में भारत को 2-0 से हराकर हर क‍िसी को हैरान क‍िया है






खास बातें






  1. कहा, टी20 सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप के बाद की जोरदार वापसी

  2. न्‍यूजीलैंड ने इसके बाद वनडे और टेस्‍ट सीरीज पर कब्‍जा जमाया

  3. अपने घरेलू मैदान पर लगातार छठी टेस्‍ट सीरीज जीता है न्‍यूजीलैंड




 


New Zealand vs India Test Series: व‍िराट कोहली की भारतीय टीम (New Zealand vs India) को न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ टेस्‍ट सीरीज में 0-2 की करारी हार का सामना करना पड़ा है. पांच मैचों की टी20 सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करके व‍िराट कोहली (Virat Kohli) की भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड दौरे की धमाकेदार शुरुआत की थी, लेक‍िन वनडे सीरीज के बाद मानो सब कुछ बदल गया. न्‍यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज एकतरफा अंतर से जीती और फ‍िर दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भी भारत को करारी हार के ल‍िए मजबूर कर द‍िया. देश के कई पूर्व क्र‍िकेटरों ने भारतीय टीम के टेस्‍ट सीरीज के कमजोर प्रदर्शन पर हैरानी जताते हुए नाराजगी का इजहार क‍िया है, इनमें वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman), ब‍िशन स‍िंह बेदी (Bishan Bedi) और मोहम्‍मद कैफ (Mohammad Kaif) शाम‍िल हैं.